'
स्वर्गीय अजय कुमार लोहारिया स्मृति में बच्चों को कराया स्ल्पाहार और वृक्षारोपण किया
बैतूल
समाजसेविका नूतन लोहारिया जी ने अपने पति स्वर्गीय अजय लोहाड़िया की स्मृति में जय गुरुदेव स्थान संस्था द्वारा संचालित ज्ञान दीप पब्लिक स्कूल हमलापुर में जाकर बच्चों को स्ल्पाहार करा कर अपने पति की स्मृति में की आत्मा की शांति के लिए गरीब बच्चों को के बीच में अपनी इस दिन को श्रेष्ठ बनने का प्रयास किया ।वृक्षारोपण के लिए पौधे वितरित किए जिसमें वैश्य समाज की सभी पदाधिकारी महिलाएं उपस्थित रहीं ।जय गुरुदेव उत्थान संस्था की अध्यक्ष मीनाक्षी शुक्ला जी , राखी खंडेलवाल जी ,प्राजंली ठाकरे, श्रद्धा खण्डेलवाल निमिषा शुक्ला,पूनम खण्डेलवाल ,वर्षा यादव ,विश्व मंग्लय सभा के पादाधिकारी भी उपस्थित रहे ,सबने मिलकर नाग पंचमी के उपलक्ष्य में शिव जी की पूजन अर्चन कर शिवजी के भक्ति भाव को श्रावण मास में समर्पित किया । इस नेक कार्य में अम्रता अतुलकर,सविता प्रजापति,शबाना मेडम धुर्वे मेडम और भी पदाधिकारी उपस्थित रहे , जिससे कार्यक्रम सफल हुआहुआ